UPSC CDS II online form 2025

UPSC CDS II online form 2025 :संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा आयोजित करता है और लाखों उम्मीदवार उपरोक्त परीक्षा में भाग लेते हैं। वर्ष 2025 के लिए भी, UPSC UPSC संयुक्त रक्षा सेवा CDS II अधिसूचना जारी करेगा और UPSC संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2025 CDS II के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 28 मई 2025 को शुरू हो गई है। अब, जो उम्मीदवार UPSC संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा CDS II भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इसके बारे में आर्टिकल में हम आपको डिटेल में जानकारी दे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UPSC CDS II online form 2025 Overview

Agency Name   union public service Commission
Number Of Post 453
Post Name   various Name 
 Job Location  all india
Job Type  central
Apply start Date  28 may
Apply Last   20 June
Official website  https://upsc.gov.in/

 

और भर्ती यहाँ देखे – Rajasthan VDO Vacancy 2025 : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी | Rajasthan VDO Bharti

SSC CGL Vacancy 2025: जाने आवेदन तिथि, योग्यता, सिलेबस और वेतन | SSC CGL Bharti 2025 in Hindi

CDS II 2025 Eligibility: योग्यता

1. राष्ट्रीयता:

  • भारतीय नागरिक

  • नेपाल/भूटान के नागरिक या भारत में स्थायी रूप से बसने वाले शरणार्थी

2. शैक्षणिक योग्यता:

  • IMA और OTA पोस्ट के लिए आवेदक  स्नातक पास होना चाइये आवश्यक हैं।

  • Indian Naval Academy: इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिग्री होना जरूरी हैं।

  • Air Force Academy: उम्मीदवार के पास फिजिक्स और मैथ के साथ 12वीं और ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग या फिजिक्स/ मैथ / केमिस्ट्री के क्षेत्र में डिग्री होना जरूरी हैं।

CDS II 2025 age Limit 

सीडीएस द्वितीय चरण के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 साल अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई हैं। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में विशेष छूट का लाभ दिया जाएगा

CDS II 2025 Application fees 

CDS 2 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एप्लीकेशन फीस  देना होगा तो जो की वर्गों के अलग-अलग है  |  जिसका विवरण हम नीचे दिया गया है | 

  • General/ OBC : 200 
  • ST/ SC : 00 
  • All Format : 00 

UPSC CDS II 2025 के लिए चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से होगा:

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)

  2. एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview)

  3. मेडिकल टेस्ट

  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  

ऊपर दिए गए सभी चरणों को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार का सिलेक्शन इंडियन फोर्स में हो पाएगा 

CDS 2 Online Form 2025 कैसे भरें? (How to Apply)

CDS 2 में आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते है | 

  1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.upsc.gov.in

  2. “Apply Online” सेक्शन पर क्लिक करें।

  3. CDS II 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

  4. पार्ट I और पार्ट II रजिस्ट्रेशन को पूरा करें।

  5. सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि भरें।

  6. डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें – फोटो, सिग्नेचर, ID प्रूफ।

  7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

  8. आवेदन सबमिट करे और उसका प्रिंटआउट निकल कर रख ले ।

UPSC CDS II Form Apply Link

Apply Online   यहाँ क्लिक करे 
Notification  यहाँ क्लिक करे 
Officail Website   यहाँ क्लिक करे 

 

CDS II Admit Card 2025

परीक्षा से लगभग 2 सप्ताह पहले CDS 2 Admit Card 2025 UPSC की वेबसाइट पर जारी कर दिया  जाएगा। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट  से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर का उपयोग कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है |

 

FAQs – UPSC CDS 2 Online Form 2025

Q1. CDS II 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans: UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करें।

Q2. क्या महिला उम्मीदवार CDS के लिए आवेदन कर सकती हैं?

Ans: हां, महिला उम्मीदवार केवल OTA (Officer’s Training Academy) के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Q3. CDS II 2025 परीक्षा कब होगी?

Ans: परीक्षा नवंबर 2025 में आयोजित होगी।

Q4. CDS के लिए कितनी बार परीक्षा होती है?

Ans: UPSC हर साल दो बार CDS परीक्षा आयोजित करता है – CDS I (फरवरी) और CDS II (नवंबर)। 

 

Author

Leave a Comment