राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी में 3825 पदों पर भर्ती MP NRRMS Recruitment 2024

 NRRMS Requirement 2024 National Rural Mission Vacancy 2024 Notification राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी ने NRRMS  Recruitment 2024 के लिए अधिसूचना नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें विभिन्न प्रकार के पद शामिल है इच्छुक योग उम्मीदवार इस भर्ती  के लिए आवेदन कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

  NRRMS Recruitment 2024

NRRMS Recruitment National Rural Mission Vacancy 2024: मध्य प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास परियोजना के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर फेसिलीटेटर एवं अन्य पदों में भर्ती निकाली गई है जो भी उम्मीदवार इन भारतीयों के लिए आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने के लिए NRRMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 5 अप्रैल रखी गई है

आवेदन दिनांक 
आवेदन शुरू  16-03-2024
आवेदन की अंतिम 05-04-2024
एग्जाम डेट  जल्द घोसित होगी 

 

NRRMS Recruitment 2024 MP Application Fee

NRRMS भर्ती  2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट के नोटिफिकेशन से दी गई है जो कि निम्न है

आवेदन शुल्क
 UR / OBC / EWS   Rs.350/-
 ST /SC   Rs.250/-
 Payment  Debit Card, Credit Card, Net Banking 

 

NRRMS Vacancy 2024 Age Limit 

NRRMS Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा पदवार आयु सीमा नीचे दी गई है

  • जिला परियोजना अधिकारी:- 23 से 43 वर्ष
  • लेखा अधिकारी:- 22 से 43 वर्ष
  • तकनीकी सहायक – 23 से 43 वर्ष
  • डेटा मैनेजर:- 21 से 43 वर्ष
  • एमआईएस मैनेजर:- 21 से 43 वर्ष
  • एमआईएस असिस्टेंट:- 18 से 43 वर्ष
  • मल्टी-टास्किंग अधिकारी:- 18 से 43 वर्ष
  • कंप्यूटर ऑपरेटर – 18 से 43 वर्ष
  • फैसिलिटेटर्स:- 18 से 43 वर्ष

NRRMS Qualification 2024 Notification Pdf

NRRMS Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पदों के हिसाब से अलग-अलग दी गई है तो आवेदन करने से पहले अपनी शैक्षिक योग्यता जरूर जांच लें सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है 

  • जिला परियोजना अधिकारी: 1 वर्ष के अनुभव के साथ स्नातकोत्तर डिग्री या 3 वर्ष के अनुभव के साथ स्नातक डिग्री
  • लेखा अधिकारी: पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री / ग्रेजुएट डिग्री के साथ वित्त/अकाउंट से संबंधित कार्यों में 2+ वर्ष की योग्यता के बाद का अनुभव।
  • तकनीकी सहायक :- स्नातक डिग्री या  कम से कम 6 महीने का डीसीए और कंप्यूटर टाइपिंग, डेटा एंट्री और रिपोर्ट में दक्षता और एमएस-ऑफिस का अच्छा ज्ञान
  • डेटा मैनेजर:- कंप्यूटर टाइपिंग, रिपोर्ट, डेटा एंट्री में दक्षता और एमएस ऑफिस के अच्छे ज्ञान के साथ
    स्नातक की डिग्री
    एमआईएस मैनेजर:
    2+ वर्ष के साथ स्नातक की डिग्री/4+ वर्ष के बाद डिप्लोमा, रिपोर्ट सृजन में योग्यता अनुभव और एमआईएस से संबंधित कार्यों में 1+ वर्ष के बाद योग्यता अनुभव के साथ अच्छा ज्ञान।
  • अधिक पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़ें।
  • एमआईएस असिस्टेंट:- स्नातक डिप्लोमा के साथ 2+ वर्ष की योग्यता के बाद कंप्यूटर अनुप्रयोगों में अनुभव और ज्ञान (बीई/बीटेक/एमसीए/एमएससी (आईटी)/बीएससी (आईटी), बीसीए/पीजीडीसीए आदि को प्राथमिकता दी जाएगी)
  • मल्टी-टास्किंग अधिकारी:- कंप्यूटर एप्लीकेशन में योग्यता के बाद 2+ वर्षों का अनुभव और ज्ञान के साथ स्नातक /10+3/10+2
  • कंप्यूटर ऑपरेटर  :-कंप्यूटर  एप्लीकेशन में कम से कम 6 महीने के डिप्लोमा के साथ 10+3/10+2
  • मल्टी-टास्किंग अधिकारी:- 
  • फैसिलिटेटर्स:- 10+3 /10+2 के साथ 1+ वर्ष की पोस्ट योग्यता अनुभव 
    और कंप्यूटर एप्लीकेशन में ज्ञान 
  • फील्ड समन्वयक:- कंप्यूटर एप्लीकेशन में ज्ञान के साथ 10+3/10+2

National Rural Mission Vacancy 2024 भर्ती निकाली गई कुल पदों की जानकारी

Post Name  Total Post 
District Project Officer 52
Accounts Officer 78
Technical Assistant 110
Data Manager 213
MIS Manager 348
MIS Assistant 517
Multi-Tasking Official 479
Computer Operator 717
Field Coordinator 698
Facilitators 613
Total Post  3825

 

नेशनल रूरल मिशन NRRMS Salary 2024 Notification

जिला परियोजना अधिकारी :- रु.31760/-
लेखा अधिकारी:- रु.27450/-
तकनीकी सहायक:- रु.25750/-
डेटा मैनेजर:- रु.23350/-
एमआईएस मैनेजर:- रु.21650/-
एमआईएस सहायक:- रु.19650/-
मल्टी-टास्किंग अधिकारी:- 18450/-
कंप्यूटर ऑपरेटर :-18250/-
फील्ड समन्वयक :- 18250/-
सुविधाकर्ता:- 17750/-

NRRMS Selection Process 2024

नेशनल रूरल मिशन भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बता दें कि उनका चयन किस प्रकार से होने वाला हे |

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट और दस्तावेज सत्यापन 

अभ्यर्थियों को आवेदन के पश्चात ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे  ऑनलाइन परीक्षा जोकि कंप्यूटर आधारित होती है इसमें जो भी अभ्यर्थी पास होंगे उनकी मेरिट लिस्ट बनाये जायगी और दस्तावेज सत्यापन ले लिए बुलाया जाएगा ऑनलाइन परीक्षा में क्या-क्या आने वाला है आपके नीचे जानकारी दी गई है जानकारी पढ़े |

NRRMS Exam Pattern 2024
सामान्य अंग्रेजी सामान्य ज्ञान मात्रात्मक योग्यता 150
कंप्यूटर का ज्ञान 50
कंप्यूटर  परीक्षा (प्रैक्टिकल) 50

 

 संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अधिसूचना डाउनलोड कर सारी जानकारी पढ़ें | 

एनआरआरएमएस भर्ती के लिए  दस्तावेज़ आवश्यक

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • अंकसूची 
  • डिप्लोमा
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • मूलनिवास  प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड/ पेन कार्ड 
  • और अधिक अन्य दस्तावेज़ की जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ने
 NRRMS Important Link 
 Apply Online / आवदेन   Click Here
 Notification  Click Here
Official Website  Click Here

 

सरकारी नौकरी 

Jharkhand Police Vacancy 2024 झारखंड पुलिस भर्ती पद 4919 दसवीं पास करे आवेदन Apply Online

Delhi Home Guard Vacancy 2024 Notification Out दिल्ली होम गार्ड 10285 पदों पर निकली नई भर्ती 12 पास करे आवेदन 12

Leave a Comment