Bihar Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार स्वास्थ्य समिति के द्वारा बिहार लेबोरेटरी टेक्नीशियन वैकेंसी की ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके माध्यम से बिहार स्वास्थ्य विभाग में बिहार लेबोरेटरी टेक्नीशियन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी कुल मिलाकर 1075 पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन तरीके से भरे जाएंगे इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी और आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 में विभाजित किया गया है अगर आप भी बिहार में रहते हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं-
Bihar Laboratory Technician VBihar Laboratory Technician Vacancy 2025acancy 2025 Overview
सोसायटी का नाम | स्टेटा हेल्थ सोसाइटी, बिहार |
लेख का नाम | बिहार लेबोरेटरी टेक्नीशियन वैकेंसी 2025 |
विज्ञापन संख्या | 09 / 2025 |
लेख का प्रकार | लेटेस्ट जॉब |
कौन आवेदन कर सकता है | सभी पात्र आवेदक आवेदन कर सकते हैं |
पद का नाम | सीनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन और जूनियर लैबोरेट्री टेक्नीशियन |
रिक्तियों की संख्या | 1,075 रिक्तियां |
वेतन | ₹ 24,000 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि | 01.09.2025 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 15.09.2025 |
पद संख्या ( Post Details)
Bihar Laboratory Technician Vacancy 2025 के अंतर्गत 1075 पदों पर सीनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन और जूनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
और सरकारी जॉब –
Bihar Computer Teacher Vacancy 2025: योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया यहाँ देखें
UP SI Bharti 2025 यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025
LIC AAO VACANCY 2025 एलआईसी भर्ती 2025 आज की नौकरी
RPSC AAE Recruitment 2025:असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती,
MPPGCL भर्ती 2025 मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2025
एजुकेशन योग्यता क्या होगी ( Education Qualification)
योग्यता – बिहार प्रयोगशाला तकनीशियन वैकेंसी के तहत आवेदन करने वालों उम्मीदवारों के एजुकेशन योग्यता पोस्ट के अनुसार निर्धारित किया गया है जिसके संबंध में नीचे विवरण दे रहे है |
सीनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन: इस पद के लिए आवेदन करने वाली महिलाएं और , लड़कियों के पास M.Sc Medical Microbilogy / General Microbiology / Biotechnology / Biochemistry With Or Without DMLT किया हो।
जूनियर लेबोरेटरी टेक्नीशियन :सभी आवेदको ने, Phyics, Chemistry & Biology ( PCB ) Subjects के साथ 12वीं पास किया हो।
AgeLimit – Bihar Laboratory Technician Vacancy 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा क्या होना चाइये | तो हम आपको बता देती है न्यूनतम उम्र 21 साल अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है महिला और पुरुष दोनों की उम्र सीमा अलग-अलग यहां पर घोषित की गई है जिसके संबंध में पूरा विवरण आप ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar Laboratory Technician Vacancy 2025 Application Fees
Category | Application Fees |
UR / BC / EBC / EWS | ₹ 500 |
SC / ST ( बिहार का स्थाई निवासी ) | ₹ 125 |
Reserved / Un – Reserved Female Applicants ( बिहार का स्थाई निवासी ) | ₹ 125 |
Divyang Applicants 40% | ₹ 125 |
सभी प्रकार के दूसरे आवेदक | ₹ 500 |
Bihar Lab Technician Vacancy 2025 Last Date
- आवेदन की दिनांक – 1 सितंबर 2025
- आवेदन की अंतिम दिनांक – 15 सितंबर 2025
आवश्यक दस्तावेज ( Required Documents)
- 2 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ,
- आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस / पासपोर्ट आदि ),
- मैट्रिक उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र व अंक पत्र,
- आवेदक की शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने सभी प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट इन्टर्नशिप की डिग्री सहित ( 10वीं से अन्तिम योग्यता तक )
चयन प्रक्रिया ( Selection Process)
Bihar Laboratory Technician Vacancy 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वालों उम्मीदवारों का चयन का नीचे विवरण दे रहे हैं।
- Online Application,
- Computer Based Test ( CBT ) &
- Merit List Based On CBT Test आदि।
आवेदन कैसे होगा ( Apply Process)
- Bihar Laboratory Technician Vacancy विधायक आवेदन करने के लिए आपको स्टेट हेल्थ सोसाइटी के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा
- होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको Login डिटेल मिल जाएगा
- इसके बाद आप यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा यहां पर Login करेंगे
- अब आपके यहां पर क्लिक अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है
- आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा जहां पर पूछी गई जानकारी का दर्ज करना है |
- इसके बाद आप आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे
- आवेदन शुक्ल का भुगतान करेंगे
- अब आपको अपना अप्लीकेशन जमा करके उसका प्रिंट आउट लेना है
- इस तरीके से आप यहां पर आवेदन पूरा कर सकते हैं
महत्वपूर्ण लिंक ( Important Link)
Direct Link To Apply Online | Apply Here ( Link Active On 01.09.2025 ) |
Download Official Advertisement | Download Here |
Official Website | Visit Here |