UP ECCE Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश नर्सरी टीचर भर्ती सूचना जारी आवेदन यहां से करें करें

UP ECCE Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालवाटिका (प्री-प्राइमरी) स्कूलों में 8800 संविदा पदों को भरने के लिए ईसीसीई शिक्षक भर्ती 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों में आधारभूत शिक्षा को मज़बूत करना है।  ऐसे में यदि आप भी उत्तर प्रदेश में रहते हैं और शिक्षक बनना चाहते हैं तो आप  ECCE Teacher Vacancy 2025 के बारे में पूरा डिटेल में जानकारी देंगे कि आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करेंगे योग्यता क्या रखी गई है इसके बारे में पूरा विवरण देंगे-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP ECCE Teacher Vacancy 2025 Overview

भर्ती का नाम  ईसीसीई एजुकेटर (बाल वाटिका/आंगनवाड़ी) शिक्षक भर्ती 2025
भर्ती निकाय का नाम  उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग
पदों की संख्या  8800
भर्ती का प्रकार  संविदा 
संविदा अवधि   11 महीने 
मासिक वेतन  ₹10,313
आवेदन  ऑनलाइन 
आवेदन पोर्टल  sewayojan.up.nic.in

 

 

UP ECCE Teacher Vacancy 2025 Last Date

नोटिफिकेशन दिनांक   07 जुलाई 2025 
आवेदन दिनांक    जिला अनुसार 07 जुलाई से
आवेदनकी की अंतिम दिनांक    जिला अनुसार 30 सितम्बर  तक 
फॉर्म में सुधार की दिनांक    नोटिफिकेशन चेक करे 

 

और भर्ती यहाँ देखे- 

एमपी रोजगार सहायक भर्ती 2025 Madhya Pradesh Rojgar Sahayak Vacancy Online Form

IBPS PO MT Vacancy 2025

Bank of Baroda Vacancy 2025 LBO भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ने 2119 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

SSC CHSL Vacancy 2025 in Hindi सरकारी रिजल्ट वैकेंसी

 

UP ECCE Teacher Vacancy 2025 vacancy Details 

ECCE Educator Vacancy in UP 2025 उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 8800 रिक्तियां शामिल हैं। कुछ प्रमुख जिले और उनमें संबंधित रिक्तियां इस प्रकार हैं:
 
जिले का नाम रिक्ति
आगरा 160
अलीगढ़ 130
अंबेडकर नगर 90
अमेठी 130
अमरोहा 70
औरैया 80
आजमगढ़ 220
बागपत 60
बहराइच 140
बलिया 180
बलरामपुर 100
बाँदा 160
बाराबंकी 160
बरेली 160
बस्ती 160
भदोही 70
बिजनौर 120
शाहजहांपुर 160
बुलंदशहर 160
चंदौली 100
चित्रकूट 60
देवरिया 170
एटा 90
इटावा 90
फैजाबाद 120
फर्रुखाबाद 100
फतेहपुर 140
फिरोजाबाद 100
गौतम बुद्ध नगर 40
गाजियाबाद 50
गाजीपुर 170
गोंडा 170
गोरखपुर 210
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) 80
हापुड़ (पंचशील नगर) 40
हरदोई 180
हाथरस 80
जालौन 90
जौनपुर 220
झांसी 90
कन्नौज 100
कानपुर देहात 100
कानपुर नगर 100
कासगंज 70
कौशाम्बी 80
कुशीनगर 150
लखीमपुर खीरी 160
Lalitpur 70
लखनऊ 90
महाराजगंज 50
महोबा 50
मैनपुरी 100
मथुरा 110
मऊ 100
मेरठ 140
मिर्जापुर 90
मुरादाबाद 90
मुजफ्फरनगर 100
पीलीभीत 100
प्रतापगढ़ 180
प्रयागराज 210
रायबरेली 210
रामपुर 70
सहारनपुर 120
संभल (भीम नगर) 80
संत कबीर नगर 100
शाहजहांपुर 160
शामली (प्रबुद्ध नगर) 140
श्रावस्ती 60
सिद्धार्थनगर 140
सीतापुर 200
सोनभद्र 80
सुल्तानपुर 130
उन्नाव 160
वाराणसी 90

 

UP ECCE Teacher Vacancy 2025 Education Qualification 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मानदंड पूरे करने होंगे:

  • गृह विज्ञान में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 5% छूट), या
  • एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनटीटी, डी.एल.एड, सीटीईटी (नर्सरी), डीपीएसई, एनएसईडी जैसे ईसीसीई से संबंधित क्षेत्रों में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र। 

UP ECCE Teacher Vacancy 2025 Age Limit 

Seva yojana portal ECCE Vacancy  यूपी ईसीसीई शिक्षक वैकेंसी के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में विशेष छूट का लाभ दिया जाएगा। 

UP ECCE Teacher Vacancy 2025 Required documents 

 इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट देने होंगे इसके बारे में नीचे विवरण दे रहे हैं- 

  • कक्षा 10, 12 और स्नातक की अंकतालिकाएँ
  • ईसीसीई डिप्लोमा प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास और आयु प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर

ECCE Teacher Vacancy 2025 Selection Process 

ECCE Teacher Recruitment  के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन निम्नलिखित प्रक्रियाओं के माध्यम से होगा इसके विषय में नीचे विवरण आपको प्रदान करें- 

  • Graduation
  • ECCE diploma 
  • मेरिट सूची : के आधार  पर होगा चयन  स्नातक और डिप्लोमा अंकों के औसत प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट जरी की जायगी ।
  • टाई-ब्रेकिंग : अधिक आयु वाला उम्मीदवार के पहले प्राथमिकता दी जायगी |  है; यदि आयु मेल खाती है, तो नाम का वर्णानुक्रम प्रयोग किया जाता है।
  • सत्यापन : दस्तावेजों (डिग्री, डिप्लोमा, जाति, पीआरसी, और अन्य दस्तावेजों की जांच | 
  • इसमें कोई परीक्षा या inteview  शामिल नहीं है।

UP Ecce Teacher Vacancy 2025 Apply Online

इस वैकेंसी के तहत आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन तरीके से पूरी की जाएगी इसके विषय में नीचे विवरण दे रहे हैं- 

  • सबसे पहले सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाएं।
  • यदि आप पहले से इस पोर्टल पर Register नहीं हैं, तो New Registration” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने ऑप्शन दो प्रकार के आएंगे जिसमें आपको “Jobseeker” पर क्लिक करें।
  • अब आपको पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी
  • पंजीकरण के बाद  Login पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करें। 
  • अब आपको“ECCE Educator” ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • इसके लिए दिए गए “Apply Now” ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना जिला सलेक्ट कर सकते है।
  • अब आपको आवेदन पत्र में सभी प्रकार की जानकारी का  विवरण देना हैं।
  • आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • अंत में दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके एप्लीकेशन को जमा कर देंगे 
  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

 

ECCE Teacher Vacancy 2025 important Link 

UP ECCE Educator Notification PDF Click Here
 Apply Link  Click Here
Official Website Click Here

Author

Leave a Comment