SSC GD Admit Card 2024 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं सभी अभ्यर्थी अपने-अपने रीजन State Wise वेबसाइट में जाकर उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं
जिन उम्मीदवारों ने भी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया था उन्हें बता दें कि कुल पदों की संख्या 26146 पदों पर इसकी अधिसूचना जारी की गई थी इसके ऑनलाइन आवेदन 24-11-2023 से अंतिम दिनांक 31-12-2023 तक किए गए थे इसी भर्ती परीक्षा के संबंध में इसके प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिन युवा अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह अपना एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट से जाकर चेक कर सकते हैं इसी के साथ-साथ आपको इस पेज में Important Link वाले टेबल पर भी एडमिट कार्ड चेक करने का लिंक दिया जा रहा है जहां से आप अपना SSC GD Admit Card चेक कर सकते हैं
SSC GD Admit Card 2024 जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में एसएससी की तरफ से परीक्षार्थियों को दिए गए निर्देश
अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर या परीक्षा केंद्र पर अपने ओरिजिनल डॉक्युमेंट जैसे की दसवीं की मार्कशीट पासपोर्ट साइज फोटो और आइडेंटिटी पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड परिचय पत्र या पैन कार्ड जिसमें कि आपकी जन्मतिथि हो ऐसे कुछ डॉक्यूमेंट लेकर जाएं इसी के साथ-साथ आपको प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है |
SSC GD Constable Admit Card भर्ती परीक्षा में चयन
- Online Exam ( Computer Based Exam )
- Physical Test ( PET/PST)
- Medical Test & Document Verification
- Final Merit List
SSC GD Constable Bharti परीक्षा में सबसे पहले आपका कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी |
SSC GD Online Exam
आपकी ऑनलाइन परीक्षा का समय 1 घंटे का रहेगा इसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की वैकल्पिक होंगे इस Objective वैकल्पिक परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस ,एलिमेंट्री मैथ्स ,इंग्लिश या हिंदी विषय से जुड़े हुए प्रश्न आपकी परीक्षा में पूछे जाएंगे चारों ही Subjectविषयों से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे टोटल प्रश्नों की संख्या 80 रहेगी टोटल नंबर 160 अंक इस परीक्षा में होंगे |
इसमें आपकी नकारात्मक अंकों की कटौती भी की जाएगी अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो आपकी सही अंक में से 1/4 अंक काट लिए जाएंगे |
ऑनलाइन परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सफल होंगे उन उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता शारीरिक मापदंड Physical Standard Test और Physical Efficiency Test के लिए बुलाया जाएगा जिसमें आपका हाइट चेस्ट वेट और रनिंग दौड़ होगी
SSC GD Physical Test ( PET/PST) : – शारीरिक योग्यता संबंधी जानकारी
लंबाई
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 170 सेमी
महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेंटीमीटर
सीना केवल पुरुष उम्मीदवार के लिए 80 सेंटीमीटर फुला कर 85 सेंटीमीटर
दौड़
पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5 किलोमीटर समय 24 मिनट
महिला उम्मीदवार1.6 K.M 8.5 मिनट में
लद्दाख रीजन से जितने भी अभ्यर्थी हैं उनके लिए पुरुष उम्मीदवार के लिए1.6 कि की रनिंग 6:30 मिनट में महिला उम्मीदवार के लिए 800 मीटर की रनिंग 4 मिनट में
SSC GD Medical Test & Document Verification
जो भी अभ्यर्थी Physical टेस्ट परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें मेडिकल चेकअप टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा
SSC GD Medical Test :- इस भर्ती में आपके शरीर की और आपकी मानसिक चेकअप किया जाएगा जिसमे आपकी आँख, नाक , मुँह , हाथ , पैर शरीर में टेटू और आपकी मानसिक स्थिति आदि को चेक किया जायगा |
Document Verification
- आधार कार्ड / पेन कार्ड / वोटर कार्ड
- दसवीं मार्कशीट
- बारवी मार्कशीट
- जाती प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आदि जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े |
SSC GD Final Merit List
ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी इसी के आधार पर आपका चयन होना है
शारीरिक दक्षता और मेडिकल चेक अप यह आपके Qualifying है इनके कोई भी नंबर आपके सिलेक्शन में नहीं जोड़े जाएंगे और ना ही कोई अंक दिया जाएगा |
SSC GD Admit Card Download Link
Important Link | |
Download Admit Card | NWR | CR | WR | MPR | NER | NR | CER | KKR |
Apply Online | Click Here |
Notification | Click Here |
Official | Click Here |