SSC CGL Admit Card 2024 स्टाफ सिलेक्शन कमिशन एसएससी भर्ती जिसकी SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 एसएससी की आधकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है जिन आवेदकों ने SSC CGL Form Apply किया था वह अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हे |
SSC CGL Admit Card 2024
SSC CGL Admit Card 2024 tier 1 जारी कर दिया गया है SSC की वेबसाइट पर जो आवेदक SSC CGL Admit Card डाउनलोड करना चाहते हैं वह एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट से जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं | इसके अलावा आपको इस वेबसाइट पर पेज के नीचे टेबल पर SSC CGL Admit Card Download Direct Link 2024 दिया जा रहा है वहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
इस पेज पर आपको एडमिट कार्ड 2024 से संबंधित जानकारियां एवं एसएससी CGL भर्ती से संबंधित जानकारियां दी जा रही है उन्हें आप पढ़ सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े |
SSC CGL Bharti 2024 स्टाफ सिलेक्शन कमिशन एसएससी भर्ती नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि SSC CGL के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जिसने की 17227 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है
SSC CGL Vacancy 2024
के लिए उम्मीदवार 24 जून से आवेदन कर सकते हैं इसमें भारत के किसी भी राज्य की महिला एवं पुरुष पुरुष आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने का माध्यम ऑनलाइन रखा गया है आप एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |
SSC CGL Notification 2024
SSC CGL Vacancy 2024 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल भर्ती का नोटिफिकेशन 24 जून को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया इस नोटिफिकेशन में कुल 17227 रिक्त पदों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है स्नातक पास अभ्यर्थी के लिए के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का यह सुनहरा मौका हो सकता है जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएट है स्नातक पास हैं वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |
SSC CGL 2024 Form Date
SSC CGL Vacancy 2024 एसएससी CGL के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशल ssc.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2024 से प्रारंभ हो चुके हैं और इसकी आखिरी दिनांक 24 जुलाई 2024 रहने वाली है इसी के साथ आवेदन फीस की लास्ट डेट भी 25-7-2024 रखी है वहीं अगर आपके फॉर्म में कोई गलती होती है तो उसकी डेट 10-8-2024 से 11-8-2024 तक आप उसमें सुधार और पेमेंट कर सकते हैं
SSC CGL Fees / आवेदन फीस
- आवेदन शुल्क: रु. 100/-
- एससी/एसटी/महिला/भूतपूर्व सैनिक/पीडब्ल्यूबीडी के लिए: शून्य
- भुगतान का प्रकार: भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग के माध्यम से या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करके।
SSC CGL Qualification Hindi / एसएससी सीजीएल के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
एसएससी सीजीएल योग्यता एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 मैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट स्नातक पास होना जरूरी है इसके आलावा पदों के अनुसार योग्यता अलग अलग हो सकती है |
SSC CGL Exam Date 2024 / एसएससी सीजीएल की परीक्षा कब होगी
SSC CGL Vacancy 2024 एसएससी सीजीएल परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग ने फिलहाल ऐसी कोई भी तारीख अभी नहीं बताई है और ना ही परीक्षा डेट के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी किया है पर माना जा रहा है कि एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 Tier- 1 सितंबर या अक्टूबर माह में आयोजित की जा सकती है एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 एग्जाम डेट यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड आधारित होती है इसके लिए देशभर में एग्जाम सेंटर बनाए जाते हैं और इस परीक्षा में Tier 1 Tier 2 और Tier- 3 अलग-अलग पदों के अनुसार परीक्षाएं ली जाती है जैसे ही परीक्षा डेट के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी किया जाता है वह आपको एसएससी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर देखने को मिल जाएगी |
एसएससी सीजीएल वैकेंसी 2024 पदों की जानकारी और आयु सीमा
- Assistant Section Officer (Central Secretariat Service) – 20 से 30 वर्ष
- Assistant Section Officer (IB) – 18 से 30 वर्ष
- Assistant Section Officer (MOR) 20 से 30 वर्ष
- Assistant Section Officer (MOEA) —
- Assistant Section Officer (AFHQ)—-
- Assistant Section Officer (Ele & IT) 18 से 30 वर्ष
- Assistant/ Assistant Section Officer——–
- Inspector of Income Tax (CBDT)———
- Inspector, (Central Excise) (CBIC)——–
- Inspector (Preventive Officer) (CBIC)———
- Inspector (Examiner) (CBIC )———-
- Assistant Enforcement Officer——-
- Sub Inspector (Central Bureau of Investigation) —- 20 से 30 वर्ष
- Inspector Posts (Department of Post) — 18 से 30 वर्ष
- Inspector (Central Bureau of Narcotics, Ministry of Finance) —–
- Assistant / Assistant Section Officer (Other Ministries/ Departments/Organizations)—-
- Executive Assistant (CBIC)—–
- Research Assistant (National Human Rights Commission (NHRC)—–
- Divisional Accountant (Offices under C&AG)——-
- Sub Inspector (National Investigation Agency (NIA)——-
- Sub-Inspector/ Junior Intelligence Officer (Narcotics Control Bureau (MHA)——
- Junior Statistical Officer (Ministry of Statistics & Programme Implementation.)—-18 से 32 वर्ष
- Auditor (C & AG) —— 18 से 27 वर्ष
- Auditor (CGDA)——–
- Auditor (Other Ministry/ Departments)——
- Accountant (C&AG)——–
- Accountant (Controller General of Account)——–
- Accountant/ Junior Accountant——–
- Postal Assistant/ Sorting Assistant——–
- Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks—–
- Senior Administrative AssistantTax Assistant (CBDT)——-
- Tax Assistant (CBIC)—–
- Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics,Ministry of Finance)——–
SSC CGL Salary 2024 / एसएससी सीजीएल में कितनी सैलरी मिलती है
एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हो जाते हैं उनको मंथली वेतनमान कितना मिलने वाला है यह वेतनमान पदों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है वेतनमान लेवल 7 इसके अंतर्गत जितनी भी पद या पोस्ट आते हैं उसमें आपको 44900 से 142400 तक का आपको वेतनमान देखने को मिलता है
वही बात करें हम लेवल 6 के बारे में तो इसमें आपकी जो शुरुआती सैलरी होती है वह होती है आपकी 35400 वहीं पर आपकी अधिकतम सैलेरी यहां पर 114000 रुपए होती है पे लेवल 5 में जितनी भी पद आते हैं उनमें शुरुआती सैलरी 29200 से स्टार्ट होती है वह अधिकतम 92300 रुपए तक किया है दी जाती है लेवल 4 की वैकेंसी के बारे में बात करें तो इसमें 25500 से 81000 तक आपको सैलरी दी जाती है तो एसएससी सीजीएल भर्ती से संबंधित जितनी भी पोस्ट निकालें गई है पदों के अनुसार सैलेरी अलग अलग होगी |
एसएससी सीजीएल 2024 चयन प्रक्रिया
एसएससी सीजीएल 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं, जो इस प्रकार हैं।
टीयर -1
- परीक्षा का माध्यम : कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
- अवधि: 60 मिनट
- विषय – (सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी समझ)
- प्रश्न: 100 (प्रत्येक अनुभाग में 25 प्रश्न)
- अंक: 200 (प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक)
- नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंग
टियर -2
- परीक्षा का माध्यम : कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
- अवधि: प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे
- विषय – पेपर I (मात्रात्मक क्षमताएं), पेपर II (अंग्रेजी भाषा और समझ), पेपर III (सांख्यिकी) – कुछ पदों के लिए लागू
- प्रश्न: पेपर के आधार पर भिन्न होता है
- अंक: पेपर के आधार पर भिन्न होता है
- नकारात्मक अंकन : पेपर II (अंग्रेजी भाषा और समझ) में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे गए, पेपर I और पेपर III के लिए 0.50 अंक।
टियर – 3
- परीक्षा का माध्यम : पेन और पेपर (वर्णनात्मक)
- अवधि: 1 घंटा
- विषय -निबंध/सारांश/पत्र/आवेदन लेखन
- अंक: 100
टियर -4
- परीक्षा का माध्यम : जैसा कि विशिष्ट पदों के लिए लागू है
- स्वभाव: स्वभाव से योग्य
- विषय : कर सहायकों के लिए डेटा एंट्री स्किल टेस्ट (डीईएसटी) और सीएसएस में सहायक अनुभाग अधिकारी और एमईए में सहायक के लिए कंप्यूटर
- प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी)
इन चार चरणों में आपका चयन होना हैं इसमें पदों के अनुसार किसी का चार चरणों में तो किसी का तीन चरणों में चयन किया जायगा |
SSC CGL Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और सही विवरण के साथ पंजीकृत हो जाएं
- अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आप अपना यूजर NAME और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
- पंजीकृत होने के बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पंजीकरण आईडी और पासवर्ड मिलेगा। और ईमेल आईडी पर
- इसके बाद अप्पको नई यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे और पासवर्ड बदले फिर आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद जो जानकारी मांगी जा रही है जानकारी भरे आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें। जैसे फोटो, साइन आदि |
- यदि शुल्क लग रहा हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब अपना आवेदन सबमिट करें और प्रिंट आउट ले लें और इसे सभाल कर रखे |
SSC CGL Admit Card Download Kaise Karen
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in/ पर जाना है ।
- इसके बाद Admit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |
- अपना रीजन सेलेक्ट करे |
- फिर Admit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |
- फिर ssc cgl admit card 2024 को सेलेक्ट करे |
- फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डाले dob डाल कर sumbit करे |
- आपका एडमिट कार्ड आ जायगा |
- प्रिंट निकल ले
- अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े |
Important Link | |
Tier 1 Admit Card | SSCCR | SSCNWR | SSCWR | SSCNER| SSCMPR | SSCSR | SSCNR | SSCER | SSCKKR |
आवेदन | यहाँ क्लिक करे |
नोटिफिकेशन | यहाँ क्लिक करे |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
और पढ़े :-