MPPGCL भर्ती 2025 मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी मध्य प्रदेश की न्यू वैकेंसी 2025

MPPGCL भर्ती 2025: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (MPPGCL), एक उत्तराधिकारी विद्युत उत्पादन कंपनी, जूनियर इंजीनियर, फायरमैन और अन्य 346 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। किसी भी स्नातक, बी.टेक/बीई, एमबीबीएस, डिप्लोमा, आईटीआई, 12वीं, 10वीं, 8वीं पास उम्मीदवार MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट https://mppgcl.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पदों, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य शर्तों से संबंधित रोजगार विवरण आज के आर्टिकल में आपको प्रदान करेंगे  उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक विवरणों को ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि वे न्यूनतम निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं। 21-08-2025 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन करें।

MPPGCL भर्ती 2025 

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण निगम कंपनी वैकेंसी के अंतर्गत 346 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न प्रकार के पदों के लिए की जाएगी इसके संबंध में पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं- 

Post Name Total
Assistant Engineer (Production) – Mechanical 17
Assistant Engineer (Production) – Electrical 16
Assistant Engineer (Production) 17
Assistant Engineer (Civil) 23
Shift Chemist 13
Medical Officer 02
Security Officer 02
personnel Officer 02
Junior Engineer (Plant) – Mechanical 20
Junior Engineer (Plant) – Electrical 21
Junior Engineer (Plant) – Electronics 21
Junior Engineer (Civil) 28
Plant Assistant – Mechanical 53
Plant Assistant – Electrical 37
Office Assistant Category-III 17
Store Assistant 02
Junior Stenographer 08
Fireman 06
Security Guard 38
Ward Aya 01
Ward Boy 02

 

MPPGCL भर्ती 2025 योग्यता 

MPPGCL भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एजुकेशन योग्यता पोस्ट के अनुसार निर्धारित की गई है हम आपको बता दें कि उम्मीदवार का स्नातक, बी.टेक/बीई, एमबीबीएस, डिप्लोमा, आईटीआई, 12वीं, 10वीं, 8वीं पास। होना आवश्यक हैं।

MPPGCL भर्ती 2025 Age Limit 

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा पोस्ट के अनुसार निर्धारित की गई है इसके विषय में नीचे विवरण दे रहे हैं-

  • Assistant Engineer, Poly Chemist, Medical Officer: 21-40 Years
  • Security Officer: 21-33 Years
  • Personnel Officer: 21-40 Years
  • Junior Engineer, Office Assistant, Store Assistant, Junior Stenographer, Fireman, Ward Aya, Ward Boy: 18-40 Years
  • Security Guard: 18-33 Years 

 

मध्य प्रदेश से विद्युत वितरण निगम वैकेंसी के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस जाति वर्ग के अनुसार देना होगा इसके संबंध में पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं- 

Category Fees
UR / Other State Rs. 1200/-
SC / ST / PWD / EWS Rs. 600/-
Payment Mode Online

MPPGCL Recruitment 2025 Selection Process 

MPPGCL भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

MPPGCL Recruitment 2025 Apply Process 

  1. उम्मीदवार को https://chayan.mponline.gov.in पर जाएं , वैध ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें।
  2. उसके बाद आप यहां पर व्यक्तिगत विवरण, योग्यताएं दर्ज करें और हाल ही का फोटो/हस्ताक्षर अपलोड करें।
  3. इसके बाद आप अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करेंगे जहां पर आप विज्ञापन संख्या 3233/17072025 का चयन करें, पद-विशिष्ट विवरण भरें और प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  4. अब आप सभी प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जैसे 10वीं/12वीं प्रमाण पत्र, डिग्री/डिप्लोमा, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), एमपी निवास, फोटो पहचान पत्र।
  5.  : डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें। 
  6. अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करके उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना हैं। 
  7. इस तरीके से आप यहां पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे
FORM APPLY PROCESS Click Here
APPLY LINK Click Here
OFFICIAL NOTIFICATION Click Here
OFFICIAL WEBSITE Click Here

MPPGCL Recruitment 2025 important Date 

Activity Dates
Start Date for Apply Online 23/07/2025
Last Date for Apply Online 21/08/2025

Author

Leave a Comment