ITBP कांस्टेबल भर्ती पशु परिवहन 129 पदों पर 10 वी पास करे आवेदन

 ITBP कांस्टेबल भर्ती – आइटीबीपी इंडो तिब्बत सीमा पुलिस नई भर्ती के लिए कांस्टेबल पशु परिवहन और कांस्टेबल केनलमेन  एवं ड्रेसर विटनरी के लिए 129 पदों के लिए सूचना नोटिफिकेशन जारी की है जो भी उम्मीदवार आइटीबीपी कांस्टेबल परिवहन भर्ती के लिए इंतजार कर रहे थे | ITBP  ने पशु परिवहन की नई भर्ती की घोषणा कर दी जिसमें आपके  विभिन्न पद शामिल है आवेदन करने वाले  उम्मीदवार को बता दें कि आपका फॉर्म ऑनलाइन भराया जाएगा |  इस पेज पर आपको इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारियां मिलने वाली है तो आप सारी जानकारी पढ़े फिर आवेदन करें | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ITBP कांस्टेबल भर्ती 

आवेदन दिनांक – आईटीबीपी इंडो तिब्बत पुलिस फोर्स आइटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट वैकेंसी 2024 में आप आवेदन 12 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे | फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट अधिसूचना में दी गई है | 

  आवेदन दिनांक
आवेदन शुरू 12.08.2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.09.2024
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10.09.2024

 

ITBP Animal Transport Vacancy Ditails 2024

संगठन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
भर्ती का  प्रकार सरकारी नौकरी
कुल रिक्तियां 129 पोस्ट
जगह अखिल भारतीय
पदों के नाम कांस्टेबल (पशु परिवहन) ,हेड कांस्टेबल ट्रेसर वेटरिनरी ,कांस्टेबल केनलमेन-
आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in
मोड लागू करना ऑनलाइन
कौन आवेदन कर सकता है   भारतीय नागरिक  
लिंग   पुरुष महिला
अंतिम तिथी 10-सितंबर-2024

 

ITBP कांस्टेबल भर्ती पशु परिवहन आवेदन शुल्क

आवेदन फीस – आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के बारे में बता दें कि सामान्य कैटेगरी, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस ,कैटिगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क₹100 रखा गया है वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कि उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है जिन उम्मीदवारों का शुल्क लग रहा है वह शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड अदि से | 

ITBP कांस्टेबल भर्ती Age Limit

आईटीपी कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की जो आयु है पदों के अनुसार अलग-अलग हैं हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरनरी के बारे में बात करें तो न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 25 वर्ष कांस्टेबल केनलमेन के लिए न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 27 वर्ष सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी अन्य पिछड़ा वर्ग के  उम्मीदवारों को 3 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी | 

आइटीबीपी कांस्टेबल पशु परिवहन भर्ती योग्यता 

आइटीबीपी भर्ती  के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास अगर यह योग्यताएं हैं तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं

  • हेड कांस्टेबल ट्रेसर वेटरिनरी – इस पद में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं पास होना जरूरी है एवं पैरा वेटरनरी कोर्स या डिप्लोमा सर्टिफिकेट कम से कम एक वर्ष का होना जरूरी |
  • कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट –  इस पद में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को दसवीं की कक्षा पास होना जरूरी है |
  • कांस्टेबल केनलमेन- इस पद हेतु दसवीं की कक्षा उत्तीर्ण होना  जरूरी है |

ITBP Animal Transport Vacancy Details 2024

ITBP भर्ती पदों के जानकारी 
पद का नाम  कुल    योग्यता /Qualification
हेड कांस्टेबल ट्रेसर वेटरिनरी 09 12th पास / Diploma
कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट 115   मैट्रिक परीक्षा
कांस्टेबल केनलमेन 04 10th पास 

 

आइटीबीपी कांस्टेबल पशु परिवहन भर्ती चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती में आपका किस तरीके से चयन होगा चलिए  जानते हैं सर्वप्रथम इसके लिए आपका फिजिकल टेस्ट जिसमें आपका हाइट चेस्ट रनिंग यह सभी चीज होगी इसके बाद आपका ऑनलाइन एक्जाम ऑनलाइन एग्जाम करने के बाद आपका जो भी पद के अनुसार स्किल  है वह आपसे इसका परीक्षण किया जाएगा इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा इन सभी चरणों में जो भी उम्मीदवार सफल होंगे उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इस प्रकार से आपका इस भर्ती में चयन होना है | 

आइटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट सैलरी 

ITBP एनिमल ट्रांसपोर्ट वैकेंसी 2024 में जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उन सभी के लिए जाना जरूरी है कि इस भर्ती में आपको कितनी सैलरी मिलने वाली है तो हेड कांस्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी जो कि ग्रुप सी की पोस्ट है इसमें आपको 25500 से 81000  रुपए तक आपको सैलरी मिलेगी वही बात करें कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट एवं कांस्टेबल केनलमेन  के लिए यह भी ग्रुप सी की पोस्ट है और इसमें आपका पे लेवल -3 के अंतर्गत 21700 से 69100 तक आपको इसमें सैलरी दी जाएगी  | 

 ITBP कांस्टेबल भर्ती  शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST & PET) :-

पुरुषों के लिए 

1.6 किलोमीटर दौड़ 7.30 मिनट
लंबी छलांग 11 फीट (03 मौके)
उछाल 3 ½ फीट (03 संभावनाएं)

 

महिला के लिए

800 मीटर रेस 4.45 मिनट के भीतर पूरा किया जाना है
लंबी छलांग 09 फीट (03 मौके)
उछाल 3 फीट (03 मौके)

 

शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

पुरुष महिला ऊंचाई छाती 
पुरुष 170 सेमी 80-85 सेमी
पुरुष-एसटी 162.5 सेमी 76-81 सेमी
महिला 157 सेमी लागू नही 
महिला-एसटी 150 सेमी लागू नही

 

ITBP कांस्टेबल पशु परिवहन भर्ती 2024 आवेदन कैसे करें:-

  • नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट https://itbpolice.nic.in/  में जाकर रजिस्ट्रेशन करें | 
  • रजिस्ट्रेशन में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे एवं जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं वह अपलोड करें | 
  • भर्तीं से संबंधित फोटो हस्ताक्षर मार्कशीट आदि को स्कैन करें और अपलोड करें | 
  • सारी जानकारियां भरने के बाद सभी कॉलमों को सावधानीपूर्वक जांच लें | 
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें |  
  • फॉर्म का भुगतान करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर रख ले | 

महत्वपूर्ण लिंक / Important Link

आवेदन करे    यहाँ क्लिक करे 12-08-2024
नोटिफिकेशन    यहाँ क्लिक करे 
ऑफिसियल वेबसाइट    यहाँ क्लिक करे 

 

सरकारी भर्ती पढ़े – 

पोस्ट ऑफिस वैकेंसी 2024 हिंदी : ग्रामीण डाक सेवक GDS भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

SSC CGL Vacancy 2024 एसएससी सीजीएल भर्ती का 17227 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी ,जल्द करें आवेदन

ITBP Recruitment 2024 Apply Online : सफाई कर्मचारी, माली, ट्रेडमैन भर्ती दसवीं पास करें आवेदन

Leave a Comment