DSSSB Jail Warder Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ने 2119 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 : डीएसएसएसबी ( DSSSB ने जेल वार्डर पद के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इसलिए, योग्य उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए DSSSB जेल वार्डर अधिसूचना 2025 फॉर्म भर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार DSSSB जेल वार्डर रिक्ति 2025 फॉर्म @dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन  कर सकते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको DSSSB जेल वार्डर वैकेंसी 2025 की पूरी जानकारी, जैसे आवेदन पत्र की प्रारंभिक तिथि, पात्रता विवरण, शुल्क और वेतनमान आदि के बारे में पूरा डिटेल विवरण देंगे- 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Agency Name  DSSSB  of India
Post Name Jail Warder, PGT (various), Technician, Inspector, Pharmacist and Other Post
Total Post 2119 Post
Job Location New Delhi
Apply Last Date 07/08/2025
Apply Mode Online
Official Website @dsssb.delhi.gov.in

Read More-

SSC CHSL Vacancy 2025 in Hindi सरकारी रिजल्ट वैकेंसी

एमपी रोजगार सहायक भर्ती 2025 Madhya Pradesh Rojgar Sahayak Vacancy Online Form

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल मिलाकर 2119 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी कौन-कौन से पोस्ट होंगे उसके बारे में पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

Post Code Number  Post Name   No. of Posts
01/25 Malaria Inspector  37
02/25 Ayurvedic Pharmacist  08
03/25 PGT Engineering Graphics (Male) 04
04/25 PGT Engineering Graphics (Female) 03
05/25 PGT English (Male) 64
06/25 PGT English (Female) 29
07/25 PGT Sanskrit (Male) 06
08/25 PGT Sanskrit (Female) 19
09/25 PGT Horticulture (Male) 01
10/25 PGT Agriculture (Male) 05
11/25 Domestic Science Teacher  26
12/25 Assistant (Operation theatre /CTS/Neurosurgery/Gastrosurgery/CSSD/Anaesthesia/ Gas plant/ Anaesthesia workshop/ICU surgical/Resuscitation) 120
13/25 Technician (Operation theatre/ CTS/Neurosurgery/Gastrosurgery/CSSD/Anaesthesia/ Gas plant/ Anaesthesia workshop/ICU surgical/Resuscitation) 70
14/25 Pharmacist (Ayurveda) 19
15/25 Warder (For Male Only) 1676
16/25 Laboratory Technician  30
17/25 Senior Scientific Assistant (Chemistry) 01
18/25 Senior Scientific Assistant (Microbiology) 01
Total Posts

 

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 Education  Qualification 

डीएसएसएसबी वार्डर और अन्य ग्रुप बी, सी वैकेंसी 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एजुकेशन योग्यता क्या निर्धारित की गई है तो हम आपको बता दें कि यहां पर न्यूनतम योग्यता दसवीं और अधिकतम मास्टर डिग्री निर्धारित की गई है हालांकि पोस्ट के अनुसार योग्यता भी अलग-अलग होगी इसके विषय में पूरा विवरण आप ऑफिशल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।  

Age Limit – DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 

DSSSB जेल वार्डर भर्ती 2025  के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम 28 साल अधिकतम 27 वर्ष जारी की गई है हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को सीमा में विशेष छूट दी जाएगी। l

DSSSB Jail Warder PET/ PST 2025

ऊंचाई 170 सेमी
छाती 81-85 सेमी और 5 सेमी तक विस्तार योग्य
दौड़ 06 मिनट में 1600 मीटर
उछाल 13 फीट
लंबी छलांग 3.9 फीट

Application Fees DSSSB Jail Warder Bharti 2025 

इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के कितने देना होगा तो हम आपको बता दे कि जो लोग सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग से आते हैं उनको यहां पर ₹100 का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को कोई भी Application Fees की यहां पर देने की जरूरत नहीं है

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 Required Documents 

DSSSB जेल वार्डर  वैकेंसी 2025 के तहत आवेदन करते समय उम्मीदवार को कई प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट देने होंगे तभी जाकर वह आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे इसके विषय में पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र
  • इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) : यदि आप आरक्षित श्रेणी से संबंधित हैं।

DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 Selection Process 

डीएसएसएसबी जेल वार्डर भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन निम्नलिखित प्रक्रियाओं के माध्यम से होगा इसके विषय में नीचे हम आपको भी बता रहे हैं   

  •  लिखित परीक्षा
  • पीईटी/पीएसटी परीक्षा
  • चिकित्सा परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन 

How to Apply DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 

DSSSB Jail Warder Bharti 2025 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है इसके विषय में हम आपको नीचे डिटेल में बताएंगे  – 

  • सबसे पहले आधिकारिक बेवसाइट पर dsssbonline.nic.in पर जाएं।
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर सबसे पहले आपको“Click for New Registration” बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर पूछी गई जानकारी का विवरण आपको देना है
  • इसके पश्चात आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा
  • अब आप यहां पर Login करेंगे और अप्लाई के बटन पर क्लिक करेंगे 
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन पेज ओपन होगा जहां पर पूछी गई जानकारी का विवरण आपको दर्ज करना हैं। 
  • इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करेंगे
  • अब आप एप्लीकेशन फीस यहां पर ऑनलाइन जमा कर देंगे 
  • अब आपको एप्लीकेशन जमा करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेना हैं।   

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 Salary Details 

  • मूल वेतन (Basic Pay) : ₹21,700 – 69,100/-
  • प्रारंभिक वेतन : ₹21,700/-
  • वेतन स्तर : लेवल-3 (7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार)  

 

Important Date DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 

Online Application Starts From 08th July, 2025
Last Date of Online Application 7th August, 2025

 

DSSSB Jail Warder Recruitment 2025 Quick Links 

Apply Online Click Here To Apply
Applicant Login Click Here To Login
Direct Link To Download Official Notification of DSSSB Jail Warder Vacancy 2025 Download Now
Officail वेबसाइट    Visit Now

 

 

Author

Leave a Comment