CISF Head Constable Bharti 2025 स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत होगी हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती 2025

CISF Head Constable Bharti 2025- सीआईएसफ हेड कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2025 12वीं पास सरकारी नौकरी सीआईएफ की तरफ से जनरल ड्यूटी  हेड कांस्टेबल के पद पर कुल  403 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया यह भर्ती  स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत हेड कांस्टेबल के  पद पर निकाली गई है CISF Head Constable Sports Quota Bharti Application फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 CISF Head Constable Bharti 2025

CISF Head Constable Sports Quota Bharti 2025 – कुल 403  पदों पर यह भर्ती  की जाएगी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025  के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 मई  2025  प्रारंभ हो गए और इस भर्ती से संबंधित जो भी शैक्षणिक योग्यता रखते हैं वह 6  जून 2025  रात 11:59 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित एवं भर्ती  से संबंधित सभी  जानकारी का अध्ययन करें फिर आवेदन करे |

Cisf Head Constable Sports Quota Bharti Application Date

नोटिफिकेशन जारी दिनांक  14 मई 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनांक  18 मई 2025
आवेदन की अंतिम दिनांक  06 जून 2025
आवेदन पत्र में सुधार की दिनांक  06 जून 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की दिनांक  परीक्षा से 4-5 दिन पहले

 

इन्हे भी पढ़े –

Bank of Baroda Office Assistant Job चपरासी की भर्ती 2025 10वी पास सरकारी नौकरी

RRB ALP Bharti 2025 रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट ALP भर्ती 2025

Cisf Head Constable Sports Quota आवेदन शुल्क का भुगतान

  • सामान्य/OBC/EWS: ₹100
  • SC/ST/महिला/: ₹00
  • भुगतान का  माध्यम : नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI कर सकते है | 

Cisf Head Constable Bharti 2025 Qulification

CISF Head Constable Sports Quota Bharti   हेड कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास शैक्षणिक योग्यता के तौर पर निम्न Qulification होना जरूरी है |

 शैक्षिक योग्यता- हेड कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए उम्मीदवार कम से कम 12वी  कक्षा पास हो  साथ ही उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए खेल की सूची में राज्य/राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला हो व  प्रमाण पत्र हासिल किया हो ऐसे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे | 

 

Cisf Head Constable Bharti 2025 Age Limit in Hindi

 आयु सीमा – स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 से कम से कम 18 साल हो और अधिकतम 23 साल होना चाहिए आयु सीमा में ऊपरी छूट आरक्षित वर्गों कि उम्मीदवारों को दी जाएगी अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग शामिल है | 

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 23 वर्ष 
  • आयु में छूट:  निम् वर्गों के उम्मीदवार को आयु में छूट दी जायगी SC/ ST: 5 वर्ष OBC- 3 वर्ष  | 

 

Cisf Head Constable Bharti 2025 पदों की जानकारी 

पद का नाम  कुल पद 
Head Constable (Under Sports Quota ) पुरुष  318 
महिला के लिय  85
कुल पद  403

 

Cisf Head Constable Sports Quota Salary Per Month

सैलरी – CISF Head Constable Sports Bharti 2025 स्पोर्ट कोटा भर्ती में अंतिम रूप से चयन  होने वाले उम्मीदवारों को  दी  जाने वाली प्रतिमाह वेतन पे लेवल 4 के अंतर्गत प्रतिमान 25500 से लेकर 81000 तक प्रतिमाएं वेतन दिया जाएगा इसके अलावा अन्य जो भी सुविधाएं हैं उसके लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं | 

Cisf Head Constable Sports Quota Bharti  के लिए आवेदन कैसे करे 

CISF Head Constable Sports Bharti 2025 के पद के लिए आवेदन  निम् माध्यम से भरे जायगे । आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें: 

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आप होम पेज पर ओपन होंगे वह आपको लॉगिन वाले ओप्शस पर क्लिक करना है | 
  • अब आप Sports  Recruitment 2025 वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • लॉगिन करें:  आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें: व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • दस्तावेज अपलोड करें फोटो साइन आदि अपलोड करे | 
  • फॉर्म समिट – फिर फॉर्म समिट करे और प्रिंट आउट निकाल कर रख ले | 

Cisf Head Constable Sports Quota bharti Selection Process 2025

चयन प्रिक्रिया – CISF Head Constable Sports Bharti कोटा भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह भी जानना जरूरी है कि यह भर्ती कितने चरणों में आयोजित की जाएगी और इसमें अभ्यर्थियों का चयन किस प्रकार किया जाएगा जिसमें की कुछ निम्न जानकारी दी गई है जिसके माध्यम से आप समझ पाएंगे कि आपका चयन  किस तरीके से होना HEI

Stage 1

  • Trial Test,
  • Proficiency Test,
  • Physical Standard Test ( PST ) And
  • Documentation Etc.

Stage 2

  • Medical Test

इन सभी चरणों  को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवारों की अन्तिम रुप से नियुक्ति की जाएगी चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन/ नोटिफिकेशन  देखें।

Cisf Head Constable Vacancy 2025 महत्वपूर्ण दस्तावेज

CISF Head Constable Sports Bharti भर्ती  में आवेदन और दस्तावेज सत्यापन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज  

  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • खेल समन्धी प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • SC/ST/OBC/EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू)
  • भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू)
  • इत्यादि दस्तावेज | 

Cisf Head Constable Sports Quota Bharti Apply Link Online

Apply Online   यहाँ क्लिक करे 
Notification   यहाँ क्लिक करे 
Officail Website  यहाँ क्लिक करे 

Author

  • Rohit

    नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Rohit Uikey है मैं शिक्षा रोजगार और कैरियर से संबंधित खबरों के लिए जानकारी लिखता हूं जोकि यूट्य और ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से सरकारी गवर्नमेंट नौकरी की जानकारी देने का कार्य करता हूं |

    View all posts

Leave a Comment