रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2025 – Southern Railway Apprentice 2025

रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2025-Southern Railway Apprentices Recruitment 2025 : रेलवे भर्ती  बोर्ड (आरआरसी), दक्षिण रेलवे ने दक्षिण रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न मंडलों/कार्यशालाओं/इकाइयों में निर्दिष्ट ट्रेडों में प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 3518 प्रशिक्षु रिक्तियों की भर्ती हेतु एक नवीनतम अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, यानी sr.indianrailways.gov.in के माध्यम से 25 अगस्त 2025 से  25 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2025 

Name of The Organisation Railway Recruitment Cell (RRC), Southern Railway (Southern Railway)
Advertisement Number CPB/P1/98/Act/TP/Vol.XXI
Job Category Central Govt Jobs
Name of the Posts Apprentice
No. of Posts 3518
Job Category Central Govt Jobs
Job Location Across India
Application Mode Online Process
Last Date 25th September 2025
Official Website sr.indianrailways.gov.in

 

और भर्ती यहाँ देखे – 

IOCL Apprentices इंडियन ऑयल अप्रेंटिस वेकेंसी 2025

MP Police Bharti 2025 MP पुलिस भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2025

IB Security Assistant Vacancy 2025 Motor Transport Recruitment 2025

Rojgar Sahayak Vacancy 2025 MP ग्राम पंचायत भर्ती 2025 ऑनलाइन फॉर्म

 

Southern Railway Apprentice 2025 Vacancy details 

Southern Railway Apprentice 2025 इस वैकेंसी के तहत 3518 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति अप्रेंटिस के पदों पर की जाएगी इसके बारे में नीचे हम आपको जानकारी देंगे

Fresher Category Vacancies

Unit / Workshop Total Vacancies
Carriage & Wagon Works, Perambur 60
Signal & Telecommunication Workshop, Podanur 20
Railway Hospital, Perambur 20

Ex-ITI Category Vacancies

Unit / Workshop Total Vacancies
Carriage & Wagon Works, Perambur 390
Chennai Division 492
Electrical Workshop, Perambur 150
EWS/AJJ 51
Central Workshops, Ponmalai 390
Loco Works, Perambur 228
Madurai Division 160
Palakkad Division 410
Salem Division 442
Signal & Telecommunication Workshop, Podanur 95
Tiruchirappalli Division 307
Trivandrum Division 300

 

Southern Railway Apprentice 2025 Education qualification 

साउथ रेलवे अप्रेंटिस वेकेंसी 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एजुकेशन योग्यता यहां पर पोस्ट कैटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है इसके विषय में नीचे विवरण दे रहे हैं-

  • फ्रेशर श्रेणी (फिटर, पेंटर और वेल्डर):  10+2 प्रणाली के तहत न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन)  उत्तीर्ण या इसके समकक्ष होना चाहिए  ।
  • फ्रेशर श्रेणी (मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन – रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, कार्डियोलॉजी): भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 10 + 2 प्रणाली के तहत 12 वीं कक्षा  उत्तीर्ण होना चाहिए   , जिसमें न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त हों।
  • पूर्व आईटीआई श्रेणी:
    • फिटर, मशीनिस्ट, एमएमवी, टर्नर, डीजल मैकेनिक, कारपेंटर, पेंटर, वेल्डर, वायरमैन, प्लम्बर, आदि: न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए   और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (एनटीसी) होना चाहिए।
    • इलेक्ट्रीशियन:  विज्ञान विषय के साथ 10वीं कक्षा  उत्तीर्ण (न्यूनतम 50% अंक) तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए  ।
    • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: विज्ञान (भौतिकी और रसायन विज्ञान) और गणित (न्यूनतम 50% अंक) के साथ 10वीं कक्षा  उत्तीर्ण होना चाहिए   और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
    • COPA/PASAA: 10वीं कक्षा  उत्तीर्ण   (न्यूनतम 50% अंक) तथा NCVT से “कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक” में NTC होना आवश्यक है।
    • स्टेनोग्राफर एवं सचिवीय सहायक (अंग्रेजी): 12वीं कक्षा की परीक्षा  उत्तीर्ण   तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

नोट:  10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों की आवश्यकता एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए लागू नहीं है।

Southern Railway Apprentice 2025 Age Limit

इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वालों उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम 22 वर्ष निर्धारित की गई है हालांकि हम आपको बता दें की उम्र सीमा यहां पर पोस्ट कैटिगरी के अनुसार अलग-अलग हो सकता है इसके विषय में पूरा विवरण आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन से मिल जाएगा।

रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2025 आवेदन शुल्क 

इस वैकेंसी के तहत एप्लीकेशन फीस जाति कैटिगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है इसके विषय में पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

Category Fee
General / OBC ₹100/-
SC / ST / PwBD / Women No Fee

 

साउथ रेलवे अप्रेंटिस वेकेंसी चयन प्रिक्रिया 

इस वैकेंसी के के अंतर्गत उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरीट सूची के आधार पर होगा इसके लिए कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दे की दसवीं और आईटीआई में आपने जो भी अंक प्राप्त किया है उसके आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

साउथ रेलवे अप्रेंटिस वेकेंसी आवेदन कैसे करे ?

Southern Railway Apprentice 2025 के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा इसके लिए आपको आवेदन करना होगा आवेदन की प्रक्रिया काफी सहज और आसान है इसके विषय में नीचे विवरण दे रहे हैं-

  1. दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (
  2. “समाचार एवं अपडेट” ऑप्शन पर पर जाएं और लेटेस्ट सूचना” लिंक ढूंढें।
  3. “अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत एक्ट अपरेंटिस की नियुक्ति” के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
  4. अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फिर “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
  5. अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी बुनियादी जानकारी प्रदान करके खुद को पंजीकृत करें।
  6. अपने ईमेल/मोबाइल पर भेजे गए पंजीकरण क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
  7. उसके बाद आपको सभी प्रकार के जानकारी का विवरण यहां पर देना होगा
  8. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई डॉक्यूमेंट को यहां पर अपलोड करना है
  9. उपलब्ध भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  10. अंतिम रूप से जमा करने से पहले अपने आवेदन पत्र की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें।
  11. एप्लीकेशन फॉर्म यहां पर जमा करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे 

Southern Railway Apprentice 2025 Important Link  

Apply Online Apply Now
Official Notification Download Notification
Official Website Visit Now

 

Southern Railway Apprentice 2025 Last Date

Notification Release Date August 25, 2025
Online Application Start Date August 25, 2025
Last Date to Apply Online September 25, 2025 (till 5:00 PM)

 

Leave a Comment