नवोदय विद्यालय फॉर्म Class 9 Admission Form 2025

जवाहर नवोदय विद्यालय Navodaya Vidyalaya Admission Form  चालू हो गए है | जो भी छात्र छात्रा नवोदय विद्यालय में पढ़ने के इक्छुक है आपके लिए एक सुनहरा मौका है | हलाकि इसके हर साल फॉर्म भरे जाते है जिसमे की लाखो उम्मीदवार फॉर्म भरते है जिसमे की एक टेस्ट परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमे जो छात्रा – छात्र अच्छे अंक लाते है उनका एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय में होता है | 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नवोदय विद्यालय फॉर्म 

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं (2025-26 सत्र) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का लिंक एक्टिवेट कर दिया है  

जो छात्र-छात्राएं jawahar navodaya vidyalaya में बेहतर शिक्षा पाना चाहते हैं, वे इस फॉर्म को भर सकते हैं। नवोदय विद्यालय फॉर्म भरने के लिए आपको https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9/ पर जाना होगा जहा से आप Navodaya Vidyalaya Admission Form Class 9 के लिए आवेदन कर पायगे  | 

जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म class 9 2025

विद्यालय  जवाहर नवोदय विद्यालय
प्रवेश कक्षा  Class 9
आवेदन प्रारंभ सितम्बर 2025 से 
आवेदन की अंतिम दिनांक  21 अक्टुम्बर 2025 तक 
प्रवेश परीक्षा की तिथि  फरवरी 2026 में 

 

नवोदय विद्यालय फॉर्म Class 9 एडमिशन पात्रता 2025

नवोदय विद्यालय फॉर्म कक्षा 9 में आवेदन करने के लिए आप के पास निम्न योग्यता होना चाइये | 

  1. छात्र – छात्रा भारत की  नागरिक होना चाहिए ।
  2. छात्र 8वीं कक्षा में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना हो ।
  3. छात्र का जन्म 1 मई 2010 से 30 अप्रैल 2012 के बीच होना चाहिए ।
  4. छात्र – छात्रा उसी जिले का निवासी चाइये है जिस जिले के Navodaya Vidyalaya में आवेदन कर रहे है । 

 

नवोदय विद्यालय फॉर्म कैसे भरे ? 

नवोदय विद्यालय फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

नवोदय विद्यालय फॉर्म में लगने वाले अवश्यक दस्तावेज – 

  • आधार कार्ड 
  • पिछली कक्षा की अंकसूची 
  • छात्र की पासपोर्ट आकार फोटो
  • अभिभावक के हस्ताक्षर
  • छात्र के हस्ताक्षर

Navodaya Vidyalaya Admission (Selection Process)

नवोदय विद्यालय फॉर्म कक्षा 9 में आवेदन करने वाले छात्र का चयन परीक्षा के अंको के आधार पर किया जायगा परीक्षा 100 अंको की आयोजित की जायगी परीक्षा में Maths, Science, English और General Knowledge से प्रश्न पूछे जाएंगे | परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पेक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को प्रवेश दिया जायगा |

Navodaya Vidyalaya Admission Form Class 9 Link

नवोदय विद्यालय फॉर्म   Registration    |  Login
Notification  Download
NVS Officail Website  Click Here

Leave a Comment